GOOGLE KIYA HAI IN HINDI

गूगल किया  है  और किसने बनाया है 

आप सभी को पता है की  गूगल वह युक्ति है की जिसका उपयोग सारे संसार में किया जा रहा  है आज से 15 से 20 साल पीछे जाये तो इंटरनेट तो था लेकिन तब इनफार्मेशन की काफी कमी थी इनफार्मेशन तो लोगो के पास थी लेकिन वह अपने ज्ञान को अन्य लोगो में कैसे शेयर करे इस प्रकार का इंटरनेट सक्रिय नहीं था आज के समय में लोगो किसी इनफार्मेशन की आवशकता  होती है तो वह तुरंत गूगल में जाकर तुरंत सर्च कर लेता है आज से 15  या 20  साल पहले लोग किताबो या किसी से पूछ कर लोग जानकारी प्राप्त करते थे 





लेकिन  लोगो से जानकारी पूछकर हासिल करना कठिन समस्या थी उस समय वेबसाइट तो थी लेकिन उस समय जानकारी वेबसइट पर इतनी ज्यादा उपलब्ध नहीं थी  

GOOGLE KIYA  HAI 

GOOGLE  एक सर्च इंजन है जो अपनी बात को आसानी से सर्च कर देता है तथा लोगो  के सामने प्रस्तुत कर देता है या ऐसे इस प्रकार से कह सकते की यह एक सर्च करने की मशीन है जो व्यक्ति के मन की बात को समझ कर उसका रिजल्ट आसानी से दे देता है


अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर किलिक करे  aisakya


गूगल किसने बनाया है?

ये बहुत लोग जानने को उत्सुक होते हैं की आखिर जो हमारे सवालों का जवाब पलक झपकने के पहले हमारे सामने लाकर रख देता है, ऐसी वेबसाइट बनाने का ख्याल किसके दिमाग में आया था.

आखिर वो कौन सी स्थिति थी जिससे प्रेरित होकर गूगल का आविष्कार किया गया.

तो अब मैं आपको बता देता हूँ गूगल को 2 लड़को ने मिलकर बनाया है जिनके नाम 1.Larry Page और 2.Sergey Brian है.

यही दोनों के संस्थापक और आविष्कारक है. इन दोनों की बदौलत ही लोगों की जीवन शैली बदल चुकी है. हर जानकारी का खज़ाना हाथों में पहुंचा गया, काम करने का तरीका बदल गया और बहुत सी चीज़ें आसानी से हासिल होने लगी.

जब दोनों कैलिफ़ोर्निया में स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स थे और अपनी पीएचडी की पढाई कर रहे थे तब उन्होंने इस सर्च इंजन को अपने प्रोजेक्ट के रूप में लिया और काम करना शुरू कर दिया.

Larry Page और Sergey Brian का उस वक़्त का बस एक प्रोजेक्ट इतनी बड़ी कंपनी के रूप में बनकर उभरेगा इसकी कल्पना तो उन्होंने ने भी नहीं की होगी. इसमें कोई शक नहीं इंटरनेट के इतिहास में से एक गूगल सबसे बड़ा अविष्कार है.


सर्च इंजन की परिभाषा ?

सर्च इंजन एक ऐसा प्रोग्राम होता है जो आपके द्वारा डाले गए कीवर्ड के आधार पर इंटरनेट में सर्च करता है आपके लिए वेब पेजेज को ढूंढ कर लाता है.

  • सर्च इंजन के प्रोग्राम में boolen operators, search filed और display format होता है.
  • इंटरनेट में जितने भी वेबपेजेस होते हैं उन्हें spider या web crawlers read करते हैं.
  • सर्च इंजन डेटाबेस का भी इस्तेमाल करता है.
  • कीवर्ड के relevancy के आधार पर algorithm का इस्तेमाल कर के रिजल्ट को ranking देता है.

Comments

Popular posts from this blog

1. Early to Bed